जौनपुर में सनसनीखेज गैंगरेप मामले में तेज कार्रवाई: शाहगंज पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम ने चार घंटे में किए 9 किशोर अभियुक्त गिरफ्तार तामीर हसन...
जौनपुर में सनसनीखेज गैंगरेप मामले में तेज कार्रवाई: शाहगंज पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम ने चार घंटे में किए 9 किशोर अभियुक्त गिरफ्तार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में दर्ज सनसनीखेज गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शाहगंज पुलिस, जनपदीय एसओजी तथा स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगरेप के मामले में वांछित पांच मुख्य अभियुक्तों एवं चार सह अभियुक्तों को मात्र चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त किशोर (जुवेनाइल) हैं, इसलिए नियमानुसार उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में शाहगंज थाने पर पंजीकृत गंभीर आपराधिक प्रकरण – मु0अ0सं0 130/2025 धारा 137(2), 70(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्यायदंड संहिता (बीएनएस) एवं 04(2) पाक्सो एक्ट के तहत नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पांच विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
मौके पर घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों को जानकारी मिली कि अभियुक्त एक सुनसान इमारत में छिपे हुए हैं और फरार होने की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त बिल्डिंग की छत से कूदकर भागने लगे, जिसके चलते कुछ अभियुक्त घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया।
बरामदगी व विधिक कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन व अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। सभी किशोर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीमों का विवरण
1. टीम प्रथम: प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह, थाना शाहगंज, जौनपुर मय टीम।
2. टीम द्वितीय: व0उ0नि0 प्रदीप सिंह, थाना शाहगंज, जौनपुर मय टीम।
3. टीम तृतीय: निरीक्षक श्री रामजन्म यादव, स्वाट टीम-01, जौनपुर मय टीम।
4. टीम चतुर्थ: निरीक्षक श्री के0के0 सिंह, स्वाट टीम-02, जौनपुर मय टीम।
5. टीम पंचम: उ0नि0 श्री अनिल कुमार, स्वाट टीम-03, जौनपुर मय टीम।
इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई से जनपद पुलिस की सक्रियता और अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति एक बार फिर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी।
COMMENTS