होटल में नायब तहसीलदार का छापा: संदिग्ध हालत में मिले चार जोड़े, संचालक गिरफ्तार तामीर हसन शीबू जौनपुर । सुजानगंज रोड स्थित एक होटल पर मंगल...
होटल में नायब तहसीलदार का छापा: संदिग्ध हालत में मिले चार जोड़े, संचालक गिरफ्तार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सुजानगंज रोड स्थित एक होटल पर मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान होटल के कमरों में चार लड़के और चार लड़कियां संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी से मचा हड़कंप, पुलिस बल ने संभाली कमान
करीब दोपहर दो बजे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अचानक होटल पहुंचे। प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे होटल की तलाशी ली गई। इस दौरान चार अलग-अलग कमरों में चार जोड़े मौजूद मिले, जिनकी पहचान के लिए जब उनकी आईडी चेक की गई तो सभी के पते अलग-अलग स्थानों के निकले।
अनैतिक गतिविधियों की आशंका, संचालक पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासन को संदेह है कि होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस ने सभी लड़के-लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके परिजनों को सूचना दी। देर शाम पूछताछ के बाद चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऊपरी मंजिल से कपड़ों के सहारे भागे युवक-युवती
छापेमारी के दौरान होटल की ऊपरी मंजिल पर एक युवक और युवती खुद को छिपाए हुए थे। जब उन्हें लगा कि पकड़े जाने की संभावना है, तो वे दुपट्टा और अन्य कपड़ों के सहारे होटल के पिछले हिस्से से नीचे उतरकर फरार हो गए। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
थानाध्यक्ष ने नहीं दी अधिक जानकारी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की पुष्टि की, लेकिन इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
छापेमारी की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब जब प्रशासन ने कार्रवाई की है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।
प्रशासन की अपील – होटलों पर रखें नजर
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर प्रशासन की सख्त नजर है। उन्होंने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को न पनपने दें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS