पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने किया जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई पर दिए अहम निर्देश तामीर हसन शीबू जौनपुर : वा...
पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने किया जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई पर दिए अहम निर्देश
तामीर हसन शीबू
जौनपुर: वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मोहित गुप्ता ने 20 मार्च 2025 को जनपद जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन की विभिन्न इकाइयों का जायजा लिया और कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस लाइन का गहन निरीक्षण
IG मोहित गुप्ता ने रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर का दौरा कर एमटी शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आरओ प्लांट और बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की सुविधाओं का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस लाइन के गेट नंबर 1 व 2, केंद्रीय पुलिस कैंटीन, क्वार्टर गार्ड आदेश कक्ष, अतिथि गृह और साक्ष्य कक्ष के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। साथ ही टाइप प्रथम के आवासों में टाइल्स और ग्रेनाइट कार्यों का उद्घाटन किया।
जनसुनवाई और कार्यालय निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा और प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण किया और अभिलेखों के रखरखाव को व्यवस्थित एवं अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी।
पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी
पुलिस लाइन सभागार में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्षों और शाखा प्रभारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधों, अपराध समीक्षा और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर चर्चा हुई।
उन्होंने भूमि विवादों के शीघ्र निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने और जनशिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर पीड़ितों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अपराध रोकथाम के लिए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।
इस निरीक्षण के दौरान IG मोहित गुप्ता ने पुलिस प्रशासन को सतर्कता और तत्परता बनाए रखने की हिदायत दी, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।
COMMENTS