*अग्नि पीड़ित से मिलकर पूर्वांचल पसमांदा समाज के प्रमुख ने मिलकर पहुंचाई आर्थिक मदद* रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ जौनपुर शाहगंज, तहसील क्षेत्र के सर...
*अग्नि पीड़ित से मिलकर पूर्वांचल पसमांदा समाज के प्रमुख ने मिलकर पहुंचाई आर्थिक मदद*
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ
जौनपुर शाहगंज,तहसील क्षेत्र के सरपतहां थाना के ग्राम रुधौली निवासी शमशेर अली शाह पुत्र नूर अली शाह के मकान में बीते मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी।जिसमे घर ग्रहस्ती सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गए।अग्नि पीड़ित का आग में सब कुछ स्वाहा हो गया।जिसकी जानकारी होने पूर्वांचल पसमांदा के प्रमुख डाक्टर आरिफ नदीम मंसूरी और यूथ विंग के अध्यक्ष शहज़ाद मंसूरी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रविवार को पीड़ित के घर पहुंच कर ढाढ़स बधाते हुए आर्थिक मदद की।और पीड़ित परिवार को भरोसा दिया की दोबारा घर ग्रहस्ती बनाने में जो भी जरूरत होगी उसे पूरा कर करने का प्रयास किया जाएगा।
COMMENTS