मडियाहूं में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न जौनपुर मडियाहूं: स्थानीय गोला बाजार रामलीला मैदान परिसर में राष्ट्...
मडियाहूं में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न
जौनपुर मडियाहूं: स्थानीय गोला बाजार रामलीला मैदान परिसर में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता और संस्कृति के रंग घुलते नजर आए।
संगठन की एकजुटता पर जोर
समारोह का शुभारंभ जिला प्रभारी शशि मौर्य और जिलाध्यक्ष तामीर हसन शिबू के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान संगठन की मजबूती और पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा हुई, जिससे उपस्थित पत्रकारों को मार्गदर्शन मिला।
रंगों में सराबोर हुआ माहौल
होली मिलन के अवसर पर पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम ने पत्रकारों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया।
पत्रकारिता की चुनौतियों पर मंथन
इस मौके पर बदलते मीडिया परिदृश्य और पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकारों ने नए पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि समाज में सच्चाई और न्याय की स्थापना हो सके।
उल्लेखनीय उपस्थिति
समारोह में जिला प्रभारी शशि कान्त मौर्य जिला उपाध्यक्ष इज़हार हुसैन जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला सचिव रवि केसरी, जिला विधिक सलाहकार अमित तिवारी, तहसील प्रभारी राहुल गुप्ता, तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा, महासचिव अभिषेक पटेल, कपिल सिंह, गंगेश निगम, उपाध्यक्ष हिमांशु विश्वकर्मा, रोहित पटेल, सोनू गुप्ता, सिकंदर भारती, आशीष मौर्य, सचिव रोहित मिश्रा, कोमल यादव और गुलाब यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पत्रकारों के आपसी सहयोग और संगठन की मजबूती का प्रतीक बना।
COMMENTS