मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव: विश्व रिकॉर्ड के लक्ष्य के साथ अभियान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 से 24 मार्च तक जनपद में रक्तदान ...
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव: विश्व रिकॉर्ड के लक्ष्य के साथ अभियान
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 से 24 मार्च तक जनपद में रक्तदान शिविरों का आयोजन
जौनपुर। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFA) के संवेदना-2 अभियान के तहत देशभर में 16 से 30 मार्च के बीच 2,400 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य 1.5 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह अभियान शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के 94वें बलिदान दिवस को समर्पित है।
उत्तर प्रदेश में 500 रक्तदान शिविरों का आयोजन
NIFA के फाउंडर चेयरमैन डॉ. प्रीतपाल सिंह पन्नू और प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिलीप दुबे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में करीब 500 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। संस्था की यूपी संरक्षक एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रबंधक/सचिव डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि इस अभियान का मकसद रक्तदान को प्रोत्साहित करना और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
जनपद में रक्तदान शिविरों का कार्यक्रम:
समय: प्रातः 10 बजे से
COMMENTS