तमंचा के साथ गौ तस्कर गिरफ्तार अयोध्या से गौकशी में भी जा चुका है जेल रिपोर्ट मोहम्मद अरशद जौनपुर खेतासराय पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ ताब...
तमंचा के साथ गौ तस्कर गिरफ्तार
अयोध्या से गौकशी में भी जा चुका है जेल
रिपोर्ट मोहम्मद अरशद
जौनपुर खेतासराय पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। रविवार को धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले पूर्वांचल के एक बड़े गिरोह के खुलासे के बाद सोमवार को पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। अभियुक्त मजहरुद्दीन नामक जिस अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ दलित किशोरी से छेड़खानी का पुराना मामला लंबित है। जनपद अयोध्या की पुलिस टीम द्वारा यह गोकशी में जेल भी जा चुका है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कुछ अपराधी किस्म के लोग क्षेत्र में आने वाले हैं । उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गोरारी खलीलपुर में लग गई थी । इस दौरान अभियुक्त मजहरुद्दीन पुत्र निहालुद्दीन निवासी ग्राम सैदगोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आज सुबह साढ़े आठ बजे गोरारी खलीलपुर से संदिग्ध हालत में घूमते हुए
गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी लिया तो उसके पास से 315 बोर का एक अदद नाजायज देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा
3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अयोध्या जिले में पशु तस्करी के मुकदमें में वांछित होने के कारण जेल जा चुका है।
पुलिस की इस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के साथ उप निरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव, राजकुमार यादव मुख्य रहे।
*दलित किशोरी से छेड़खानी का है आरोपित*
खेतासराय। शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में
पुलिस ने मजहरूद्दीन पुत्र निहालुद्दीन नामक जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह जिले की पुलिस के लिए लंबे समय से वांटेड था। आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/504/506/324 भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट का मुकदमा खेतासराय थाने में पहले से पंजीकृत है।
इलाके में था खासा आतंक
खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदगोरारी निवासी
मजहरूद्दीन पुत्र निहालुद्दीन की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने खासा राहत महसूस किया है। गांव के लोग बताते हैं कि वह हमेशा असलहा लेकर घूमता था। राह चलते कभी भी किसी को पकड़ कर उनसे पैसे छीन लेना। दबंगई करना उसकी आदत में शुमार था। पुलिस से कुछ लोगों ने शिकायत किया लेकिन जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए आती तो वह भाग जाता था। खौफ का आलम यह था कि सामने कोई शिकायत भी करने की हिम्मत नहीं करता था। सोमवार को गिरफ्तारी की खबर लगते ही ग्रामीणों ने काफी राहत महसूस किया है।
COMMENTS