ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र में विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोज...
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र में विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में सावित्री विश्वकर्मा, वंदना श्रीवास्तव, सरिता यादव, अंजू कुमारी, रितु मिश्रा, ज्योति सिंह और मधुलिका ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में पीएम श्री विद्यालय मेहंदीपुर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कम्पोजिट विद्यालय सहोदरपुर उपविजेता रहा। आयोजन यादवेश इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
इस ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार यादव रहे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा, क्षेत्रीय खेल अधिकारी रवि प्रकाश यादव, खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष सोमवंशी, आशीष लोहिया, अमित यादव, राय साहब सिंह, संजय यादव, दयाकर उपाध्याय, विवेक यादव और धर्मेंद्र यादव ने किया। आयोजन में यादवेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव एवं प्रबंधक रामदत्त यादव सहित कई शिक्षक, अभिभावक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
COMMENTS