* बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा घटना स्थल पर ही मौत* रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ जौनपुर खुटहन, स्थानीय थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव में बेकाब...
*बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा घटना स्थल पर ही मौत*
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ
जौनपुर खुटहन, स्थानीय थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव में बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को अपने चपेट में लिया घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बाजार से महज 100 मीटर दूर स्थित अपने घर के पास मढ़हा में आराम कर रहे महेंद्र विश्वकर्मा को तेज रफ्तार सोनालिका ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खुटहन तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं, दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विधि-सम्बंधित कार्रवाई जारी है।
COMMENTS