स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक पर हमला, तामीर हसन शीबू जौनपुर नौपेड़वा : बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास शनिवार को एक शिक्षक प...
स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक पर हमला,
तामीर हसन शीबू
जौनपुर नौपेड़वा : बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास शनिवार को एक शिक्षक पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल शिक्षक का उपचार एक निजी अस्पताल मे चल रहा है
जानकारी के अनुसार, जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी 37 वर्षीय परवेज बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ स्थित सनबीन स्कूल में शिक्षक हैं। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने घर लौट रहे थे। जब वे हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
COMMENTS