लोडर वाहन पेड़ से टकराकर पलटा, ड्राइवर घायल दो कुंतल दूध ज़मीन पर गिरा जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी स्तिथ ईदगाह के समीप रविवार की...
लोडर वाहन पेड़ से टकराकर पलटा, ड्राइवर घायल दो कुंतल दूध ज़मीन पर गिरा
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी स्तिथ ईदगाह के समीप रविवार की शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दूध के लेकर लौट रही ऑटो लोडर वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई । इस दौरान ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया । उसे निजीय चिकित्सालय लाकर उपचार कराया गया ।
बताया जाता है कि खेतासराय क़स्बे का एक डेयरी लोडर वाहन यूपी 62 सीटी 4370 को नीरज यादव चला रहा था । कुहिया से दूध कलेक्ट कर क़स्बे के लिए लौट रहा था । सरायख्वाजा के लपरी के पास मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई । वाहन पर लदा करीब दो कुन्तल दूध ज़मीन पर गिर गया ।
COMMENTS