चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामवासियों में भय जौनपुर रामपुर थाना अंतर्गत जमालापुर चौकी क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में शिक्षा का मंदिर कहे ज...
चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामवासियों में भय
जौनपुर रामपुर थाना अंतर्गत जमालापुर चौकी क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले दो विद्यालय सहित पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना हजारों का माल किया पार।पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर चोरों को पकड़कर सामान बरामद करने की मांग किया है
जमालापुर चौकी क्षेत्र के रसवादिया गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया यह विद्यालय में तीसरी बार चोरी हुई है।जिसमें गैस सिलेंडर,चूल्हा थाली गिलास सहित रसोई का सारा सामान उठा ले गए।
जिसकी लगभग कीमत पच्चीस हजार रुपए होगी,बगल में बने पंचायत भवन में लगे सम्बरसेबल को चोर आरी से काट कर उठा ले गए।बगल के गांव परशुपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार पाल ने बताया कि चोरों ने विद्यालय के कमरे की कुंडी काटकर रसोई का सारा सामान बर्तन सहित उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपए होगी।चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामवासियों में भय व्याप्त है।
अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के काशी प्रांत उपाध्यक्ष आशीषानंद महाराज ने कहा कि पुलिस द्वारा रात में गश्त नहीं होने कि वजह से चोरी की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है।
अध्यापक सहित रोजगार सेवक ने चोरी की एफ आई आर दर्ज करते हुए चोरी की खुलासा करने की मांग की है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि हमे चोरी के बारे में जानकारी नहीं है पता करके बताते है।
COMMENTS