दर्दनाक सड़क हादसा रिपोर्ट अनवर हुसैन जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास शनिवार की रात करीब 10:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हाद...
दर्दनाक सड़क हादसा
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास शनिवार की रात करीब 10:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज कुंभ स्नान से छत्तीसगढ़ लौट रहे तीर्थयात्रियों के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रदीप कुमार सिंह (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय उदित नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में 10 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शकुंतला (45 वर्ष), रामदुलार (57 वर्ष), शिव शंकर साहू (43 वर्ष) और कृष्ण कुमार (35 वर्ष) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सात घायलों का इलाज सिरकोनी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
घटना के बाद ट्रक चालक और ट्रक मौके से फरार हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के राहगीरों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा। सभी तीर्थयात्री छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर, कोरिया जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। घटना से तीर्थयात्रियों के गांव में शोक का माहौल है।
COMMENTS